प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़े के तहत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान अजय भट्ट ने मंगल पड़ाव स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही उन्होंने आंबेडकर की प्रतिमा की सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए एक स्थानीय जूते की दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने दुकानदार से से जूता खरीदा और माला पहनाकर उसे स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए इस सेवा पखवाड़े में पूरे देश में चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी इस सेवा पखवाड़े में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है. भाजपा सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक कार्यों के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों को भी कर रही है.