बागेश्वर। लंबे समय बाद आयोजित जनता दरबार में लोग सोलर प्लांट खराब होने समेत कई समस्याएं उठी। निजी जमीन पर कब्जे की शिकायत भी जनता दरबार में आई है।सोमवार को एडीएम एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय करूली में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती कराने की मांग अभिभावकों ने उठाई। एडीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। पंतक्वेराली के प्रधान रमेश पाठक ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत गांव में स्थापित सोलर प्लांट खराब होने का मामला उठाया। मरम्मत कराने की मांग की। एडीएम ने उरेडा के अधिकारियों को मौके पर जाकर खराबी दूर कराने के निर्देश दिए। झणकोट निवासी सुनील कुमार ने पैतृक भूमि पर अन्य व्यक्ति के कब्जे का मामला उठाया।एडीएम ने जनता दरबार में उठी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करने के निर्देश दिए। सीडीओ आरसी तिवारी ने अधिकारियोें से समस्या जटिल होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा।