Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Nov 2024 12:39 pm IST


नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के हमले से दो बच्चों की मौत, दो महिलाएं घायल


पिथौरागढ़: भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के झुंड ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों की जान गई है, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल हुई हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ और लोग खौफजदा हैं. घटना भारत नेपाल सीमा से लगे बैतड़ी जिले की है.

ततैयों के हमले में दो बच्चों की मौत: बताया जा रहा है कि जिले के नजदीकी बजांग थलारा गांव पालिका डोर गांव में ततैयों के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं हमले में घायल हो गई, सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. थलारा गांव पालिका वार्ड अध्यक्ष रवींद्र खाती ने बताया कि रविवार को परिवार के सदस्य जंगल में घास काटने के बाद उसे बारिश से बचा रहे थे. इस दौरान घास ततैयों के छत्ते से टकरा गई. इस दौरान ततैयों ने हमला बोल दिया. इस दौरान ततैयों के हमले से लोगों ने बचने की कोशिश भी की और इधर-उधर भागने लगे.

घटना के बाद गांव में पसरा मातम: ततैयों के हमले में तीन वर्षीय मासूम सुरबीर खाती और पांच वर्षीय सिया खाती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ततैयों के हमले में 7 वर्षीय सुमी खाती, उसकी मां डम्मरा खाती और दादी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे से गांव में मातम पसरा है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है .ततैयों की हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.