चिकित्सक के आवास में घुसकर उसके पिता पर जान लेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से दो तमंचे, चाकू मिले हैं। लूट की वारदात में नाकाम रहने पर ही आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
शनिवार को मंगलौर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के ओम विहार कालोनी स्थित वेदांता मेटरनिटी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर रहने वाली डॉ प्रीति अरोड़ा के पिता रमेश चंद कालरा को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। रमेश कालरा के शोर मचाने एवं विरोध करने पर बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए। इस पर उन्होंने रमेश कालरा को रस्सी से बांधकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले थे।