पिथौरागढ़-उत्तराखंड में चुपकोट बैंड के पास मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं। मैदानी क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को पैदल दूसरी ओर पहुंचकर दूसरे वाहनों से आवाजाही करनी पड़ी। सड़क के बुधवार तक खुलने की संभावना है। घाट एनएच में मंगलवार को दिन में लगभग ढाई बजे पहाड़ी खिसक गई। इससे टनों मलबा सड़क पर आ गया। मलबा आने से दोनों ओर वाहन खड़े हो गए। सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं देखकर मैदानी क्षेत्रों से बसों और टैक्सियों में आ रहे यात्री पांच सौ मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर ऊपर पहुंचे।