चम्पावत (लोहाघाट): पशुपालन विभाग ने काश्तकारों को निशुल्क जई बीज का वितरण किया। बीज मिलने की सूचना पर सुबह से काश्तकारों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। तीन घंटे के अंदर दस कुंतल बीज बंट गया। पशु चिकित्सक डॉ. डीके चंद ने बताया कि 370 किसानों को दस कुंतल बीज बांटा गया। फार्मासिस्ट जनक बहादुर चंद, जीवन चंद्र, हरिनंदन पुनेठा ने बीज वितरण में सहयोग किया। काश्तकार हेम चंद्र, दिवानी राम, राम सिंह, श्याम सिंह, चंद्र किशोर, राधिका देवी, चंचला, ममता आदि ने विभाग की इस पहल की सराहना की है।