Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 Aug 2022 3:00 am IST

अपराध

रंगेहाथ पकड़े गए मैनेजर और सेल एग्जीक्यूटिव, लोन के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये...


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मथुरा में पचास हजार की रिश्वत की मांगने के आरोप में  आईसीआईसीआई भूतेश्वर ब्रांच के एक मैनेजर और एक सेल एग्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि, उसने भूतेश्वर के आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से 10 लाख रुपये का होम लोन लिया था। बैंक ने पहले चरण में शिकायतकर्ता को 3.04 लाख रुपये की ऋण राशि जारी की थी। लेकिन ब्रांच सेल मैनेजर ने बाकी बचे लोन को जारी करने के लिए उससे रिश्वत के रूप में 50,000 रुपये की मांगें। 

उसने आईसीआईसीआई ब्रांच में ही काम करने वाले एक अन्य सेल एग्जीक्यूटिव को रिश्वत का पैसा सौंपने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर और आरोपी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी के परिसरों की तलाशी शुरु कर दी गयी। जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तवाजे भी बरामद किए गए। फिलहाल दोनों आरोपियों को गाजियाबाद में सीबीआई कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।