उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. धान खरीद के लिए खाद्य नियंत्रक विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार धान खरीद के लिए शासन से नई नीति आई है. नई नीति के तहत इस बार उत्तर प्रदेश के धान की खरीद नहीं की जाएगी. इसके अलावा इस साल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश से 9 लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है.आरएफसी कुमाऊं बीसी चलाल ने बताया कि शासन के नई धान खरीद नीति के तहत पूरे प्रदेश से इस बार 9 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल साढ़े दस लाख मीट्रिक टन लक्ष्य था. उन्होंने बताया कि इस बार 42 क्रय एजेंसियों के माध्यम से पूरे प्रदेश से धान की खरीद होनी है, जहां 299 सरकारी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा निजी एजेंसियों और निजी मिलर्स के माध्यम से भी धान की खरीद होनी है, जहां 471 निजी एजेंसियां धान की खरीद करेंगी