नारसन। दिवंगत राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख चौधरी अजीत सिंह को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मंगलवार को चौधरी अजीत सिंह की तेरहवीं के मौके पर हवन पूजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह की कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती। वह हमेशा किसानों और मजदूरों के दिल में रहेंगे। इस दौरान भाकियू तोमर गुट के जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह किसानों और मजदूरों की मसीहा था। उन्होंने हमेश इनके लिए लड़ाई लड़ी। इस दौरान करण सिंह, शिवम, संजय, शुभम, सतेंद्र, सुमित, केपी, मोनू, सुकमा आदि मौजूद रहे।