Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 4:07 pm IST


गायत्री परिवार ने निकाली नशे के दुष्प्रभाव की जागरूकता रैली


गायत्री परिवार के साधकों ने नई टिहरी नगर के विभिन्न मुख्या मार्गों में शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। साधकों ने तंबाकू उन्मूलन की अपील की।
गायत्री शक्ति पीठ ने मोलधार होते हुए साईं चौक तक गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं व साधकों के साथ नशामुक्ति को जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली करते हुए आम लोगों को नारों व गायन की मदद से नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए तंबाकू उन्मूलन की अपील की गई। रैली के दौरान आम लोगों को गायत्री परिवार से जुड़े बीपी बधानी ने बताया कि नशा जीवन को बर्बाद करने मात्र का साधन है। इससे परिवारों को बर्बाद करने का काम किया है। इसलिए हर प्रकार के नशे से दूर रहकर जीवन को संवारने का काम किया जाना चाहिए। बीमारों के साथ ही आर्थिक परेशानियों को सामने लाने का काम नशा करता है। रैली में शामिल रहने वालों में गायत्री परिवार के बीपी बधानी, एमएल सेमल्टी, लाखी राम गैरोला, अनुसूया नौटियाल, निर्मला बधानी, रेखा पंवार, हर्षपति जखमोला, लता ठाकरे सहित दर्जनों शामिल रहे।