Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 4:51 pm IST


9 और 11 वी के छात्रों को आना होगा स्कूल परीक्षा देने


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 9वीं और 11वीं के छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं देने स्कूल आना होगा। सीबीएसई ने बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर इंतजाम करने के भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, प्रदेश की बात करें तो वर्तमान में सरकार की एसओपी के हिसाब से यह व्यवस्था यहां लागू हो पाना संभव नहीं।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू करने का भी सुझाव दिया गया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बड़ी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के जरिये यह पता लगाने में आसानी होगी कि कोविड-19 के चलते छात्रों को पढ़ाई में कितना नुकसान हुआ है। जिसे दूर करने के लिए नए सत्र में प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं। नुकसान की भरपाई के लिए ब्रिज कोर्स का सहारा भी लिया जा सकता है।