Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 1:34 pm IST


कृषि और वॉटर रिसोर्स में उधम सिंह नगर को मिला पहला स्थान


भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा देश के 112 जनपदों में उधम सिंह नगर जनपद को आकांक्षी जनपद में शामिल किया गया है. जुलाई माह में मिले प्वाइंट के आधार पर जनपद को भारत में 21वीं रैंक प्राप्त हुई है. जबकि कृषि एवं वॉटर रिसोर्स के मामले में पहला  जबकि शिक्षा के क्षेत्र में चौथा स्थान प्राप्त किया है. पहले स्थान में आने पर सीडीओ विशाल मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं. देश के 112 आकांक्षी जनपदों में उधम सिंह नगर जनपद द्वारा कृषि एवं वाटर रिसोर्स के मामले में पहला स्थान पाया गया है. इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र में डाटा रैंकिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया है. दरअसल प्रदेश के दो जनपद उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद को देश के 112 आकांक्षी जनपदों में शामिल किया गया है. जिसमें हर माह अलग अलग विभागों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्वाइंट रखे गए हैं.