Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Dec 2022 6:09 pm IST

मनोरंजन

इस डेट को रिलीज होगी अक्षय और इमरान की फिल्म 'सेल्फी' तस्वीर में दिखा एक्टर का अतरंगी अवतार


बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। प्यार ,रोमांस और रहस्य से भरपूर इस फिल्म में अक्षय और इमरान पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं फीमेल लीड में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी दिखेंगी। आज मंगलवार को इस फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है,जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सेल्फी' से अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार बिल्कुल अतरंगी अवतार में दिखाई दे रहे हैं। ट्रैक पैंट के साथ शर्टलेस अक्षय ने ऊपर से रंग-बिरंगी फरवाली जैकेट कैरी की है और कार के ऊपर चढ़कर बैठे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा-'गर्मी, नमी और फॉक्स फर...सब चलेगा, बस काम कर, काम कर, सेल्फी के लिए नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमा घरों में मिलता हूं।' बता दें कि फिल्म 'सेल्फी' मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक होगी। ड्राइविंग लाइसेंस की कहानी एक पुलिस वाले और सुपरस्टार पर आधारित है।