उत्तराखंड स्थित राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर एरिया में एक बाघिन की खोज चल रही है। यह बाघिन पिछले कई महीनों से लापता है। बाघिन की तलाश के लिए लगातार कांबिंग की जा रही है। इस वजह से डिप्टी डायरेक्टर पुनीत तोमर ने बाघिन को जिंदा या मुर्दा खोजने वाले को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा कर डाली। ऐलान करते ही इस पर बवाल भी शुरू हो गया।
बाघिन की बरामदगी पर ईनाम घोषित करने से चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग बेहद खफा हैं। उन्होंने बाघिन पर ईनाम घोषित करने के मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने इसे नियमों का उल्लंघन बताया। साथ ही पार्क निदेशक से जांच कर मामले की रिपोर्ट भी मांगी है।