Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 May 2023 10:00 pm IST


खटीमा डंपिंग जोन में कूड़े के ढेर पर लगाई जा रही आग, धुंए से लोगों का जीना मुहाल


 उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर पालिका खटीमा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कूड़े के डंपिंग जोन में आग लगाई जा रही है. कूड़ा डंपिंग जोन में लगी आग से उठ रहे धुएं से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल हो गया है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कही है.खटीमा नगरपालिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से लगातार नगरपालिका के डंपिंग जोन में कूड़े पर आग लगाई जा रही है. पिछले दिनों भी ठेकेदार द्वारा कूड़े में आग लगाने पर नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार द्वारा कूड़े के डंपिंग जोन में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. कूड़े में आग लगने के कारण जहरीला धुंआ निकलने से क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.