Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 1:00 pm IST


अल्मोड़ा में प्राथमिक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के 1125 पद रिक्त


अल्मोड़ा। सरकार बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की घोषणा और दावे कर रही है, लेकिन जिले में प्राथमिक शिक्षा संवर्ग में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के 3753 पदों में से 1125 पद खाली हैं। कोरोना काल में स्कूल न खुलने से बच्चों की पढ़ाई पर पहले से ही विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरकारी प्राथमिक स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चे ही पढ़ने आते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दूरदराज इलाकों में जहां निजी स्कूल नहीं हैं वहां के सभी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं, लेकिन पद खाली होने से सरकारी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। जिले में 1264 प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें प्राथमिक शिक्षकों के 1880 पद सृजित हैं।