Read in App


• Thu, 27 May 2021 7:09 pm IST


पुलिस ने ने काटा 16 हजार 500 का चालान, युवक ने ग्वेल देवता मंदिर चितई में लगाई गुहार


अल्मोड़ा-गांव के एक युवक को आरसी व अन्य कागजात के बगैर बाइक से शहर में आना भारी पड़ गया। जिला मुख्यालय के सिराड़ गांव के इस युवक का अल्मोड़ा पुलिस ने इसबीच का सबसे बड़ा चालान काट किया। पुलिस ने नियमों के अनुसार उसका 16,500 का चालान कर दिया। इससे परेशान युवक ने अपने गांव के निकट चितई ग्वेल भगवान की शरण लेली और सोशल मीडिया में इसको वायरल भी कर दिया। युवक का कहना है कि एक होटल में 2500 की नौकरी करता है और चालान देख कर दंग रह गया। हालांकि पुलिस चालान को सही बता रही है वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने नियमानुसार इसकी जांच सीओ को सौंपी है। उनका कहना है कि ऐसे चालान के बाद यदि व्यक्ति 24 घंटे के भीतर सही कागजात प्रस्तुत कर लेता है तो उसको छूट मिल जाती है।