Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 May 2023 10:27 am IST


उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, चारधाम यात्रियों को दी गई बड़ी सलाह...


देहरादून : उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। एमपी, दिल्ली-एनसीआ, यूपी सहित देश के कोने-कोने से तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी के बीच, आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों पर मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है।ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान पर अपडेट लेकर ही जाएं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम का मौसम खराब रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशनी का सामना करना पड़ा।मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है। उधर, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मंगलवार से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गईं। जिससे तापमान में उछाल आ गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।