Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 8:00 am IST


ऋषिकेश में खुला स्पेशल ओलिपिक का राज्य कार्यालय


रविवार को इंदिरा नगर में एसओबी के कार्यालय का उद्घाटन श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और वरुण शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि स्पेशल बच्चों के खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले क्रियाकलापों में स्पेशल ओलिंपिक भारत का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे विशेष बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें एक अलग पहचान मिलती है। इस अवसर पर स्पेशल ओलिपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड को स्पेशल ओलिंपिक भारत की ओर से अलग राज्य के रूप में पहचान मिली है। पहले उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश में ही रखा जाता था। जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों की अपेक्षा होना स्वाभाविक था। लेकिन अब उत्तराखंड पहली बार अलग राज्य की हैसियत से स्पेशल ओलिपिक भारत में अलग राज्य के रूप में प्रतिभाग करेगा। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक मौके मिलेंगे। स्पेशल ओलिपिक भारत उत्तराखंड के स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर जगदीश चौहान ने कहा कि हम स्पेशल बच्चों को स्केटिग वालीबाल, नेट बाल, टेबल टेनिस, क्रिकेट आदि खेलों के लिए तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शशि राणा, भास्कर, मनमोहन असवाल, विजया, राजेश भट्ट, सुधीर राय, रंजन अंथवाल, संजय चौहान, अंकुर अग्रवाल, विमल आदि उपस्थित थे।