टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान एक काबुल’ के मुख्य अभिनेता रह चुके शीजान खान कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आये हैं। वह दिवंगत अभिनेत्री तुनीशा शर्मा सुसाइड केस के मुख्य आरोपी थे। उनके खिलाफ एक्ट्रेस की मां ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
अब एक्टर ने इस केस से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां शीजान खान ने कोर्ट में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को रद्द करने की अर्जी दाखिल की है, जिस पर 11 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा है, “केस की सुनवाई 11 अप्रैल दिन मंगलवार को होगी, मैं अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट हूं, अगर इस मामले पर सुनवाई और बहस हुई तो मेरे क्लाइंट शीजान के खिलाफ दर्ज कीगई एफआईआर को रद्द कर दिया जाएगा, मैं फिर से कह रहा हूं कि सत्य की जीत होगी।'