देहरादून कैंट विधानसभा के शास्त्री नगर क्षेत्र में दुर्गाष्टमी पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया के द्वारा 101 कन्याओं और बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेत्री बिमलेश जी ने किया।
इस अवसर पर वैभव वालिया ने कहा कि दुर्गाष्टमी के शुभ दिन और नवरात्रों में देवी रूपी इन कन्याओं से हमने अशीर्वाद प्राप्त किया है। शिक्षा से ही इन बच्चों का भविष्य, हमारे शहर का और देश प्रदेश का भविष्य सुधर सकता है, इसलिये हमने आज का शुभ दिन शास्त्री नगर के इन प्यारे बच्चों के बीच मनाया। मैं इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
इस अवसर पर बिमलेश, कविता, सोनी, पंकज, सूरज आदि सहित अनेकों नागरिक उपस्थित थे