Read in App


• Sun, 31 Jan 2021 1:12 pm IST


उत्तराखण्ड प्रशासन ने रोडवेज कर्मचारियों पर बरती सख्ती


उत्तराखण्ड प्रशासन अब रोडवेज के कर्मचारियों पर सख्ती बरतने की तैयारी में है । जिसके चलते अब समय से दफ्तर न आने और समय से पहले दफ्तर छोड़ने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा । बता दें, कि महाप्रबंधक प्रशासन हर गिरी ने आदेश जारी कर कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी समय का अनुपालन नहीं कर रहे, उनका तत्काल दूसरे मंडल में तबादला कर दिया जाएगा। लिहाज़ा तैनाती स्थल से दूर से आने वालों को खास तौर पर चेतावनी दी गई है।

रोडवेज में बड़ी संख्या में ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो अपने तैनाती स्थल से दूर रहते हैं। महाप्रबंधक प्रशासन ने बताया कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी न तो दफ्तर समय पर आते हैं, न पूरे समय तक दफ्तर में रहते हैं । इसी के चलते महाप्रबंधक ने कहा कि यह अनुशासनहीनता और विधिक दृष्टि से गलत तो है, बल्कि अधिकारी-कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध भी है।