साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य संग अपनी डिवोर्स की अनाउंसमेंट कर कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. अब इस बात को एक महीने हो चुके हैं और दोनों ही सिलेब्रिटी कपल अपनी-अपनी दुनिया में बिजी हो गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर की कई बार उनके अलगाव का दर्द झलकता है. नागा से अलग होने के बाद सामंथा अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर कुछ क्वोट्स पोस्ट करती रहती हैं. जो कहीं न कहीं उनकी निजी जिंदगी में चल रहे इमोशन की ओर इशारा करते हैं.
कहा,मैं स्ट्रॉन्ग हूं
सामंथा का लेटेस्ट पोस्ट भी उनका हाल ऐ दिल बयां करता है. सामंथा ने इस पोस्ट के जरिए खुद के मजबूत होने की बात कही है. सामंथा ने जो नोट शेयर किया है, उसमें वे कहना चाहती हैं, 'मैं स्ट्रॉन्ग हूं, मैं परफेक्ट नहीं हूं. मैं कभी हार नहीं मानती, मैं प्यार करती हूं, मैं डेटरमाइंड हूं, मुझमें गुस्सा है, मैं इंसान हूं और मैं वॉरियर हूः. मेरी मां भी यही कहती है.'