Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:17 pm IST


मसूरी के मालरोड पर प्रशासन ने चिन्हित किए अतिक्रमण, व्यापारियों ने जताई आपत्ति


अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर से नगर पालिका, जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने माल रोड का निरीक्षण किया. साथ ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया. टीम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर तय समय सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। मसूरी माल रोड पर अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि कोरोनाकाल से पहले साल 2019 में पालिका प्रशासन ने पीक सीजन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर लोगों की दुकानों के बाहर के शेड तोड़ दिए थे. साथ ही कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचाया था. जिससे उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बाद अब कुछ संभलने का मौका मिल रहा है. लेकिन एक बार फिर पालिका प्रशासन उन पर कार्रवाई के नाम पर डराने का काम कर रहा है.