Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 6:30 pm IST


उत्तराखंड में मॉनसून दे है चुका दस्तक, नालों की अभी भी नहीं हुई सफाई, मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार


ऋषिकेश: उत्तराखंड में मॉनसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. श्यामपुर से लेकर ऋषिकेश तक सड़क किनारे बनाए गए नाले की सफाई में एनएच डोईवाला डिवीजन की भारी लापरवाही देखने को मिली है, जिस पर ऋषिकेश विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और पांच जुलाई से पहले नाले की पूरी सफाई करने के निर्देश दिए.दरअसल, शुक्रवार 28 जून को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर से ऋषिकेश तक सड़क किनारे बने नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नाला जगह-जगह कचरा से भरा हुआ दिखाई दिया. यह नजारा देखने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एनएच के अधिकारियों से काफी खफा नजर आए.उन्होंने तीखे लहजे में अधिकारियों से सवाल जवाब किए, जिसका जवाब अधिकारी नहीं दे सके. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है और अधिकारियों की यह लापरवाही जनता को भारी पड़ेगी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मंत्री की नाराजगी को देख अधिकारियों ने नाले की सफाई के लिए 5 जुलाई तक का समय मांग, जिस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तय समय सीमा में नालों की सफाई नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को 24 घंटे फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश भी दिए हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.