चमोली: गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी हेलीकॉप्टर से मेहलचौरी मैदान पर उतरे. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर करीब ढ़ाई घंटे तक मेहलचौरी मैदान पर ही खड़ा रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिए. पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देख, इस समय का बेहतरीन उपयोग किया. साथ ही पायलट ने बच्चों को तकनीकी जानकारी दी और उनको हेलीकॉप्टर को नजदीकी से दिखाया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया.इस दौरान उत्सुक बच्चों ने कई सवाल भी पूछे. जिसको लेकर पायलट ने सभी को संतोषजनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.