हल्द्वानी ठंड के मौसम में मैदानी क्षेत्र कोहरे की चादर से ढक जाता है. घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है. सबसे ज्यादा असर रेलवे पर पड़ता है, जिस कारण रेलवे को कई ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है. मैदानी इलाकों में घने कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने इज्जत नगर मंडल ने काठगोदाम हल्द्वानी स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया है. जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मास्टर चयन राय के मुताबिक ठंड के सीजन में घने कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ता है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और भी घना हो सकता है, जिसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा. रेलवे ने ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी पूर्व में साझा कर दी है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. क्योंकि घने कोहरे में कम दृश्यता के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ता है. इसलिए रेलवे द्वारा ये फैसला लिया गया.