पौड़ी-कोविड-19 के दौरान राज्य में वापस आए प्रवासियों और बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए युवा 30 जून से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला उद्योग केन्द्र्र कोटद्वार के महा प्रबन्धक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि रोजगार सृजन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र, व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु 10 लाख से 25 लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। योजनान्तर्गत के तहत प्रोजेक्ट मूल्य का 20 फीसदी अनुदान देय है।