चमोली-बदरीनाथ धाम में मौनी बाबा और स्वामी ब्रह्मचारी का आमरण अनशन बुधवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने तीसरे दिन भी जल ग्रहण नहीं किया। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भारी बारिश के बीच बदरीनाथ थाना पुलिस ने मौनी बाबा को बदरीनाथ मंदिर परिसर में ले जाकर बदरीनाथ का चरणामृत (प्रसाद) दिलवाया और अनशन स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन बदरीनाथ मंदिर परिसर से ही मत्था टेकने के बाद वे अपने आश्रम में जाकर फिर से अनशन पर बैठ गए। वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दोनों संतों से आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की।