Read in App


• Thu, 14 Dec 2023 11:28 am IST

राजनीति

UCC पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर साधा निशाना


देहरादून: उत्तराखंड में नए साल में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू हो सकता है. दरअसल 22 जनवरी 2024 के बाद प्रदेश सरकार कभी भी विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नए साल में उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो सकता है.दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी समान नागरिक संहिता को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने इसे बीजेपी का राजनीतिक एजेंडा बताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जब से पदभार संभाला है, तब से यानी 2021 से लेकर लगातार यूसीसी को लागू किए जाने की बात की जा रही है. इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सरकार ने कमेटी भी गठित की थी लेकिन उस ड्राफ्ट का कहीं अता पता नहीं है.शीशपाल बिष्ट ने इसे केंद्र का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि हर बार यह कहा जाता है कि समान नागरिक संहिता लायी जा रही है, लेकिन कब लायी जाएगी यह किसी को पता नहीं. शीशपाल बिष्ट का कहना है कि पब्लिक डोमेन के सामने यदि ड्राफ्ट नहीं होगा और विपक्ष के पास तो सबसे पहले ड्राफ्ट होना चाहिए था, उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मांग उठा रही है कि आखिर सरकार का यूसीसी को लेकर मसौदा क्या है. किन विषयों पर सरकार एकरूपता चाहती है. लेकिन सरकार इस दिशा में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है