Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 8:00 pm IST


अमेरिकी वायु सेना में शामिल भारतीय को वर्दी के साथ तिलक लगाने की अनुमति


अमेरिकी वायु सेना में भारतीय मूल  के एक व्यक्ति को वर्दी के साथ तिलक लगाने की अनुमति दी गई है. एफई वॉरेन एयर फोर्स बेस व्योमिंग में तैनात अमेरिकी वायु सेना में एयरमैन दर्शन शाह को वर्दी में रहते हुए तिलक लगाने की धार्मिक छूट दी गई है. जब शाह ने धार्मिक छूट की मांग उठाई तो ऑनलाइन समूहों में खूब चर्चा हुई. उन्हें दुनिया भर से समर्थन भी मिला. ऑस्ट्रेलिया में उनके एक चचेरे भाई ने विभिन्न स्थानों के अन्य लोगों के साथ उनसे संपर्क किया. 22 फरवरी 2022 को वह पहला दिन था जब उन्हें वर्दी के साथ तिलक चांदलो लगाने के लिए अधिकृत किया गया. शाह ने कहा कि टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के मेरे दोस्त मुझे और मेरे माता-पिता को संदेश भेज रहे हैं, वे इस बात से बहुत खुश हैं कि वायु सेना में ऐसा कुछ हुआ है.