Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 5:24 pm IST


चार धाम यात्रा शुरू न करके व्यपारियो को बर्बाद करना चाहती है सरकार - सुनील सेठी


सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पर्यटन से जुड़े व्यापारियों ने मायापुर बस अड्डे के पास एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार को अब चार धाम यात्रा पर अपनी हथकर्मिता छोड़नी पड़ेगी । आर टी पी सी आर रिपोर्ट ओर वैक्सीन दोनों डोज लग गई व्यक्तियों को चार धाम यात्रा पर सरकार को छूट देनी चाहिए थी सेठी ने कहा कि चार धाम यात्रा पर शुरू से कोर्ट का हवाला देकर व्यपारियो को भृमित कर रही है सरकार चार धाम यात्रा पर शुरू से ही गम्भीर नही रही । न ही मजबूत पैरवी करते हुए सरकार ने कोर्ट में चार धाम यात्रा शुरू होने पर दिलचस्पी दिखाई। अगर सरकार कोर्ट में सही शपथ पत्र देती तो निश्चित ही यात्रा शुरू हो चुकी होती लेकिन सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण पर्यटन से जुड़ा व्यापारी भुखमरी की कगार पर खड़ा है जबकि सरकार की अधूरी तैयारियों के अधूरे शपथ पत्र की वजह से यात्रा पर संकट आया हुआ है राहत के नाम पर दी राशि के लिए तमाम फॉरमैलिटी रखकर व्यपारियो को परेशान होना पड़ रहा है किसी को अभी तक कोई राहत नही मिली। टेक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष गिरीश भाटिया,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ,टैक्सी स्टैंड यूनियन अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यवस्थाएं बनाकर चार धाम यात्रा होनी चाहिए लगातार व्यापारी आवाज उठा रहा है देश में सभी धार्मिक यात्राएं सुचारू रूप से कारी है लेकिन चार धाम यात्रा पर रोक लगाकर सरकार व्यापारोयो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है करोड़ो लोगो की आस्था से जुड़ी यात्राओं पर उत्तराखण्ड में पाबांदी लगाकर सरकार अपनी मानसिकता दर्शा रही है चार धाम यात्रा से हरिद्वार का हर छोटा बड़ा व्यापारी आश्रित रहता है  जिस पर आश्रित व्यापारी पिछले वर्ष से टूटा हुआ है इस बार भी यात्रा शुरू नही होने की वजह से वो भूखा मर रहा है। जब सरकार कोई मदद नही दे सकती तो उसे कुछ कमाने के साधन पर भी रोक लगाने का अधिकार नही। सरकार को इन यात्राओं को खोलने की मांग रखनी मजबूती से कोर्ट में करनी चाहिए थी। अब अगर यात्रा शुरू नही होती तो इसका परिणाम व्यापारी 2022 में जरूर देगा जो सरकार के पतन का कारण बनेगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से वरुण भाटिया,गगन दीप दामिर, गौरव गौतम,रवि जोशी , मुकेश कुच्छल, सचिन वर्मा, उमेश चौधरी, सोनू चौधरी, सन्नी दामिर, धर्मपाल सिंह, राकेश कुमार, मनोज सिंह, राजेश भाटिया, राजेश कुमार, अरुण शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा उपस्थित रहे।