टिहरी-कोरोना महामारी से निपटने लिए सरकार योग और पंचकर्म पर जोर देकर लोगों की इंयुनिटी बनाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्र सरकार ने जिले में पांच वैलनेस सेंटर को मंजूरी दी है। इनमें जल्द योग, पंचकर्म और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से लेकर आयुष किट वितरित की जाएगी। इसके लिए वैलनेस सेंटर में एक-एक महिला और पुरुष योग अनुदेशक की तैनाती की जाएगी। साथ ही वैलनेस सेंटरों के आसपास खाली भूमि पर हर्बल गार्डन भी बनाए जाएंगे।