Read in App


• Wed, 17 Apr 2024 4:10 pm IST


बागेश्वर के रोमित ने भी मारा मैदान 390वीं रैंक की हासिल


बागेश्वर : फार्मेसी अधिकारी महेश भट्ट के बेटे रोमित भट्ट ने 390वीं रैंक हासिल की है। उप जिला अस्पताल परिसर स्थित आवास में परिजनों ने रोमित को मिठाई खिलाई। रोमित ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है। रोमित के पिता महेश भट्ट ने बताया कि वे मूल रूप से ग्राम गरसेर, गरुड़ बैजनाथ, जिला बागेश्वर के निवासी हैं। रोमित ने प्रारंभिक शिक्षा टनकपुर से हासिल करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में बीए ऑनर्स किया। रोमित की मां प्रतिमा देवी गृहिणी है। उनके दो बच्चों में बड़ी बेटी गरिमा एमएससी कर रही है।