सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत है. गुलदार के आतंक के चलते शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला तहसील की कई ग्राम सभाओं में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं पिथौरागढ़ शहर के मड़खड़ायत में गुलदार ने एक मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया. जिससे बाद लोगों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया.सीमांत तहसील धारचूला के तवाघाट, खेला, छिरकिला, खेत, गरगुवा, सोबला, तीजम में गुलदार की दस्तक के बाद वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. शाम के बाद तवाघाट सोबला मोटर मार्ग में लोगों ने चलना बंद कर दिया है. गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. ऐसे में लोगों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.