एंटरटेनमेंट डेस्क: भोजपुरी इंडस्ट्री
की खूबसूरत अदाकारा सबा खान ने कुछ ही समय में अपना नाम टॉप की एक्ट्रेस में शामिल
करा लिया है। सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्म किए हुए सॉन्ग मिलेनियम क्लब में शामिल
होकर धूम मचा रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सबा का नया गाना 'बटवरवा ए सईंया
अजुवे करादी' वर्ल्डवाइड
रिकार्ड्स के ऑफिशियल YouTube चैनल से रिलीज किया
गया। इसे लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर प्रीति राय ने अपनी मधुर आवाज में
गाया है।
'बटवरवा ए सईंया
अजुवे करादी' गोन में सबा खान
के साथ उनके को स्टार की जोड़ी खूब जच रही है। आपको इस गाने के बोल एक अलग ही
दुनिया में ले जाएंगे। यूजर्स इस गाने को खूब सराह रहे हैं और लगातार इसके व्यूज बढ़ते
जा रहे हैं।