खटीमा। खटीमा उप जिला अस्पताल में होम्योपैथिक दवाइयों की कमी बनी हुई है। इलाज के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर के पास पहुंच रहे मरीजों को सभी जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। इस कारण उन्हें मजबूरी में बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। उप जिला अस्पताल के होम्योपैथी विभाग में वर्तमान में प्रतिदिन करीब 125 मरीज स्वास्थ्य जांच के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं। खटीमा के अलावा मझोला, पीलीभीत, नानकमत्ता से भी मरीज देसी, यूनानी और होम्योपैथिक इलाज के लिए आते हैं लेकिन स्वास्थ्य जांच के बाद डिस्पेंसरी से मरीजों को सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। डॉ. भूपेंद्र प्रसाद कहते हैं कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में होम्योपैथिक दवाइयां पहुंच चुकी हैं। शीघ्र ही दवाइयों को खटीमा उप जिला अस्पताल के लिए भेजे जाने की उम्मीद है, इसके बाद मरीजों को असुविधा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक विभाग की ओर से ओपीडी के अलावा लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमराहा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 62 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।