Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 May 2023 12:38 pm IST


धामी कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर, जाने किन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर


सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मीटिंग में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा मौजूद हैं. दरअसल इस महीने में दूसरी बार मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है. बैठक में 25 से 27 मई को ऋषिकेश में होने वाले जी 20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.सचिवालय में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि करीब 15 दिन के बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है. ऐसे में इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की स्थिति पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से ब्यौरा ले सकते हैं. पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. साथ ही इस बात का जिक्र किया था कि अगर किसी भी विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण होता है तो वो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.