नायकगोठ और थ्वालखेड़ा जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने समूह की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीनें देने की घोषणा की। उन्होंने कहा इससे महिलाओं को स्वरोजगार में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने खेतखेड़ा मोटर पुल जल्द शुरू कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण शुरू कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। इसके बाद उन्होंने थ्वालखेड़ा गांव में कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देने का वादा किया। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक ने प्रदेश मंत्री किरण देवी के साथ महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की।