Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 9:30 pm IST

मनोरंजन

बेहद खूबसूरत हैं राणा डग्गुबाती की पत्नी मिहिका, शादी के फैसले से शॉक्ड रह गए थे दोनों के परिजन


 'बाहुबली' में 'भल्लाल देव' का किरदार निभाकर घर-घर पहचाने जानें वाले राणा डग्गुबाती जल्द ही फिल्म 'राणा नायडू' में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 10 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में वे पहली बार अपने चाचा वेंकेटेश के साथ नजर आएंगे। लेकिन आज हम उनके चाचा नहीं बल्कि उनकी पत्नी मिहिका के बारे में  बात करेंगे।  


अपने शानदार अभिनय से सभी को प्रभावित करने वाले राणा डग्गुबाती पर्दे पर भले ही बेहद संजीदा दिखते हों लेकिन असल जिंदगी में वे काफी रोमांटिक हैं।


राणा ने साल 2020 में मिहिका बजाज से शादी रचाई थी। राणा की पत्नी मिहिका, चाचा वैंकेटेश की बेटी की क्लासमेट थी और उनका, उनके  घर पर आना जाना था। ऐसे में राणा और मिहिका बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं।


राणा डग्गुबाती ने एक बातचीत में बताया था कि वे और मिहिका एक-दूसरे को अच्छे से समझते थे लेकिन कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था। ऐसे में जब राणा ने मिहिका को प्रपोज करने का मन बनाया तो उन्होंने पूरे एक दिन इसके बारे में सोचा था कि वे सही कर रहे हैं या नहीं। 


उधर मिहिका को इस बात का एहसास था कि राणा उन्हें पसंद करते हैं और जब उन्होंने शादी के लिए बात की तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी थी,  लेकिन जब ये बात दोनों के घरवालों को पता चली तो वे हैरान रह गए क्योंकि वे दोनों को सिर्फ अच्छा दोस्त मानते थे और किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों शादी करना चाहते हैं।


इसके बाद साल 2020 में दोनों ने परिवार वालों की ​मौजूदगी में शादी कर ली। दोनों अब भी दोस्त की तरह ही रहते हैं। राणा बताते हैं कि, मिहिका उनका सपोर्ट सिस्टम हैं।