Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 3:17 pm IST

नेशनल

देश में ये है कोरोना का आकड़ा


भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार को 7,447  नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात हजार 886 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हो गई।वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 86 हजार 415 पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को  7,974 नए कोरोना केस आए और 343 संक्रमितों की मौत हो गई, जिसमें केरल में आधे से अधिक मामले सामने आए हैं। केरल में 16 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 4006 मामले और 125 मौतें हुई हैं।