उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में हाड़ कंपाती ठंड के बीच बेटे और बाप को रात सड़क किनारे ठिठुरते देख नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल का दिल पिघल गया। उन्होंने कंपकंपाती ठंड में रात गुजारने को मजबूर व्यक्ति और बच्चे को सोने के लिए कमरा उपलब्ध कराया तो खाने और घर वापसी के लिए किराया भी दिया। पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने बताया कि रात को ब्रह्मखाल के गोनाग से एक व्यक्ति अपने बच्चे को साथ लेकर किसी से मिलने उत्तरकाशी आया था,लेकिन पैसों के अभाव में हाड़ कंपाती ठंड में दोनों सड़क किनारे ही रात गुजारने के लिए विवश हो गए। पालिकाध्यक्ष ने जब व्यक्ति के साथ बच्चे को ठंड में रोते देखा तो उनका दिल पसीज गया। उन्होंने होटल में एक कमरा बुक करा दोनों को शरण देने का काम किया और खाने-पीने की व्यवस्था कर घर वापसी के लिए किराया भी मुहैया कराया।