टिहरी : जैव विविधता और तितलियों के प्रजातियों के लिए विख्यात प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी में चतुर्थ तितली महोत्सव का शुभारंभ हो गया. उद्घाटन अवसर पर स्थानीय लोक गायकों और शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने जौनसारी लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. पर्यटकों ने तितलियों की प्रजातियों को नजदीक से निहारा. साथ ही देवलसारी की अद्भुत छटा देखकर भी वह रोमांचित हुए.टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी में इस बार भी पांच दिवसीय तितली महोत्सव किया जा रहा है. मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा देवलसारी में अनेक प्रकार की तितलियां और पक्षियों की प्रजाति हैं. यहां की नैसर्गिक सुंदरता मानव को अपनी ओर बरबस खींच लाती है. देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं विकास समिति ने लगातार यह आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए सोसायटी को आगे आना होगा.