पौड़ी में सोमवार को फिर सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम लगा। पौड़ी में अपर चोपड़ा के सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से अपर चोपड़ा के पास जाम लग गया। यहां पर रोडवेज की बस और एक मालवाहन ट्रक आमने-सामने जा रहे थे। लेकिन सड़कों के किनारे खड़े वाहनों से यहां पर काफी देर जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चों के साथ ही आफिस जाने वाले लोग काफी देर तक जाम में फंस गए। इस दौरान यहां पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल पाया।