अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के मामले पर आज भी कोटद्वार कोर्ट में फैसला नहीं हुआ. मामले में मुख्य आरोपी पुलकित, सौरभ और अंकित के नार्को टेस्ट पर कल 11 जनवरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडेय की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. नार्को टेस्ट करवाना है या नहीं इसको लेकर कल कोर्ट का फैसला आएगा.बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में 3 जनवरी को कोटद्वार न्यायालय में नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट (Narco and Polygraphy Test) के लिए आरोपी एवं शासकीय अधिवक्ता द्वारा जिरह की गई थी. मामले में हत्याकांड के मुख्य तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट करने का फैसला 10 जनवरी को होना तय किया गया. मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभियुक्तों की नार्को एवं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति ली जा रही है.