पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। लोकसभा स्थित कार्यालय में हुई शिष्टाचार मुलाकात के दौरान डॉ.निशंक ने उन्हें गंगाजली और नवीनतम पुस्तकें-‘लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री’, ‘मेकिंग नेशन थ्रो एजुकेशन’ और ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी’ भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।