उत्तराखंड पुलिस में 4 हजार से अधिक पद पड़े हैं खाली, आंकड़ों से जानिए मित्र पुलिस की स्ट्रेंथ
उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से IPS ऑफिसर से लेकर कांस्टेबल रैंक तक अलग-अलग इकाइयों में 4 हजार से अधिक महत्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे हैं. यही कारण है कि मानकों के अनुसार थाना-चौकी से लेकर सड़कों तक ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों की कमी नजर आती है. मानकों के अनुसार देखा जाए तो उत्तराखंड जैसे किसी भी छोटे राज्य में कम से कम 1000 लोगों के लिए ढाई पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होती है. लेकिन उत्तराखंड में 1000 लोगों के लिए मुश्किल से डेढ़ पुलिस जवान सुरक्षा में मौजूद हैं. पुलिस की उपलब्धता को कुछ हद तक बढ़ाने के लिए साल 2016 के उपरांत 2022 में कांस्टेबल से लेकर दारोगा तक की नई भर्ती कछुए की चाल से चल रही है. 2 साल से नई भर्ती प्रक्रिया संपन्न नहीं होने के चलते पुलिस में फोर्स का संकट बरकरार है.