आयरलैंड टूर्नामेंट में मनदीप, चिराग और मनोज ने जीते पदक
आयरलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में ऊधमसिंह नगर की मनदीप कौर ने स्वर्ण व रजत, चिराग बरेठा ने दो रजत और मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता है। टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 17 जुलाई तक किया गया। बाजपुर की मनदीप कौर ने एसएल-3 श्रेणी के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मिक्सड डबल इवेंट में काशीपुर के चिराग बरेठा और मनदीप कौर ने रजत पदक अपने नाम किया। चिराग ने एसयू-5 श्रेणी के युगल वर्ग में भी रजत पदक जीता। रुद्रपुर निवासी टोक्यो पैरालंपिक विजेता मनोज सरकार ने युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।