Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Jan 2022 2:20 pm IST


ऐसे तो नहीं रुकेगा संक्रमण - न मास्क, न सामाजिक दूरी ऊपर से भ़़ीड़


हल्द्वानी। कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरियंट के आने के बाद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। लेकिन कई लोग अभी भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क और सैनिटाइजर के आ जा रहे हैं। सामाजिक दूरी का कहीं पालन नहीं किया जा रहा है। रोडवेज बस स्टेशन पर जाम से यात्री परेशान रहे और अधिकांश यात्री भी बिना मास्क के यात्रा करते देखे गए। शहर के चौक बाजार, पटेल चौक, कारखाना बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नल बाजार, रेलवे बाजार, साहूकारा लाइन, मंगल पड़ाव, बर्तन बाजार समेत तमाम बाजारों में रविवार को भारी भीड़ जुटी। लोग न मास्क पहने थे और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे। रोडवेज स्टेशन के पास गाड़ियों के आड़े त्रिरछे खड़े किए जाने से जाम लग गया जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। कालूसिद्ध मंदिर के पास भी जाम के यात्रियों को दिक्कतें हुईं।