Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 11:36 am IST

नेशनल

यूक्रेन और लद्दाख की स्थिति एक जैसी है : राहुल गांधी


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती. उन्होंने लंदन में आयोजित सम्मेलन 'आईडियाज फॉर इंडिया' में यह बात कही राहुल गांधी ने कहा, 'रूसी यूक्रेन से कहते हैं कि हम आपकी क्षेत्रीय अखंडता को नहीं स्वीकारते हैं, हम यह मानने से इनकार करते हैं कि दो जिले तुम्हारे हैं. राहुल ने आगे कहा कि 'यूक्रेन में जो हो रहा है और लद्दाख में जो हो रहा है, उनकी तुलना करिये. कृपया आप देखिए, दोनों जगह समान स्थिति है.' गांधी के अनुसार, 'चीन की सेनायें लद्दाख़ और डोकलाम दोनों जगह हैं. चीन कह रहा है इन इलाक़ों से आपका (भारत) संबंध तो है लेकिन हम (चीन) नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है.' उन्होंने कहा 'मेरी समस्या यह है कि वह (भारत सरकार) इस पर कोई बात नहीं करना चाहती.'